काशी नगरी को आपदा मुक्त एवं मानवसेवा में समर्पित एनडीआरएफ को सलाम: संजय मिश्रा-हास्य अभिनेता

वाराणसी- फिल्म जगत के जाने माने हास्य कलाकार और नेशनल फिल्म फेयर अवार्ड विजेता संजय मिश्रा वाराणसी स्थित 11 एनडीआरएफ परिसर में आये और एनडीआरएफ के सभी अधिकारीयों और जवानों से मिले | इस दौरान उन्होंने विभिन्न आपदाओं के दौरान बहुमूल्य मानव जीवन को बचाने और काशी नगरी को आपदामुक्त बनाने के लिए मानव सेवा में समर्पित एनडीआरएफ के जवानों की सराहना की और उनका आभार प्रकट किया |
साथ ही उन्होंने एनडीआरएफ के जवानों के साथ बातचीत की और विभिन्न आपदाओं जैसे बाढ़, ध्वस्त इमारत, डूबने की घटनाओं आदि में निडर होकर बचाव कार्य करने और लोगों की जान बचाने के तरीकों के बारे में पूछा | इसी दौरान एनडीआरएफ जवानों के अनुरोध करने पर उनके अपनी फिल्म के चंद डायलॉग भी पेश किये | इस दौरान संजय मिश्रा ने कहा कि एनडीआरएफ के जवान विभिन्न भीषण आपदाओ में जिस निस्वार्थ भाव से मानव सेवा करके लोगों के जीवन को बचा रहे हैं उसके लिए उन्हें मेरा आभार व्यक्त करना एक छोटी सी चीज़ है, मेरे अनुसार यदि आप अपने जीवन में यदि एक व्यक्ति की भी जान बचाने में सफल हो जाते हैं तो इससे बड़ी सेवा और कोई हो नहीं सकती | मैं एनडीआरएफ के डीआईजी श्री आलोक कुमार जी का आभार व्यक्त करता हूँ कि उन्होंने मुझे एनडीआरएफ के जवानों से रूबरू कराया और उनकी निस्वार्थ मानवीय सेवा को समझने का अवसर प्रदान किया।
इस अवसर पर डीआईजी एनडीआरएफ श्री आलोक कुमार सिंह ने कहा कि मैं संजय मिश्रा जी का आभार व्यक्त करता हूँ कि उन्होंने अपने व्यस्त कार्यक्रम के दौरान समय निकाला और एनडीआरएफ के सभी सदस्यों से मिले, मैं एनडीआरएफ के प्रति उनकी कृतज्ञता के लिए उनका आभार व्यक्त करता हूँ।

रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *