बिहार/मझौलिया- थाना परिसर में नागपंचमी महावीरी झंडा को लेकर शांति समिति बैठक हुई।जिसकी अध्यक्षता मझौलिया के अंचलाधिकारी जौवाद आलम ने की।उन्होंने उपस्थित जनप्रतिनिधियों को अपने अपने पंचायत क्षेत्र में नागपंचमी महावीरी झंडा मेला के दिन किसी तरह की अपवाह पर ध्यान नही दे, अगर असामाजिक तत्व द्वारा अफवाह फैलाई गई तो तुरंत थाना को सूचीत करें।थानाध्यक्ष कृष्ण मुरारी गुप्ता ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों को कहा कि बिना लाइसेंस के मेला नही लगेंगे, डीजे बजाना प्रतिबंधित है, किसी तरह की सूचना हमारे मोबाइल पर दें जबकि हमारे पुलिस पदाधिकारी पुलिस बल के साथ हर लगने वाले झंडा मेला में उपस्थित रहेंगें।इस मौके पर दारोगा सी के तिवारी, सुनील सिंह, रामय्योध्या सिंह, अब्दुल हफीज, जमादार अखिलेश कुमार ठाकुर, पंकज सिंह,विंदेश्वरी राय सहित मुखिया सोहन साह, मुखिया पति सम्भु साह, जदयू नेता दूधनाथ सिंह, सरपंच रामचन्द्र यादव, अंगद सिंह, सरपंच पति रियाजुद्दीन अंसारी,भाजपा उत्तरी आईटी सेल अध्यक्ष आंनद कुमार मोदी, नागरिकों में सुरेन्द्र भारती, रमाकांत गिरी,समाजसेवी मौलाना नूर आलम, मदन पटेल, सुदर्शन भारती,मदन साह,भोला साह,सहित दर्जनों नागरिक उपस्थित थे।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट