* डीएम ने दी शिवन्या को शाबाशी
* डीएम ने कहा ऐसी प्रतिभावों का सम्मान करें जनपद वासी
हरदोई – जिलाधिकारी पुलकित खरे की कार्यशैली से प्रभावित होकर एक छोटी सी बच्ची अपने पापा के साथ डीएम आफिस में पहुँचकर उसने डीएम को उनकी फोटो बनाकर दी। जिस दौरान उसके द्वारा बनाई गई फ़ोटो को देखकर डीएम ने उसके सर पर हाथ फेरते हुए उसे जीवन मे आगे बढ़ने की बात कही साथ ही फ़ोटो बनाये जाने के पीछे वजह जानकर डीएम साहब उस बच्ची से काफी प्रभावित हो गये।
हरदोई जनपद के सेंट जेम्स स्कूल में पढ़ने वाली कक्षा 6 की छात्रा शिवन्य वैश्य अपने पापा के साथ डीएम पुलकित खरे के पास पहुँचकर उनको उनकी एक खुद अपने हाथों से बनाई हुई एक फोटो दी।
जिसको देखकर डीएम पुलकित खरे हैरान रह गए।और फिर डीएम खरे ने वजह भी जानी बच्ची ने बताया कि वह उनका काफी नाम होने वाली चर्चाओं में सुना करती थी।
जिसको लेकर उसने अपने पापा से एक फोटो लेकर साजिदा चित्रण कर दिया।जिसको देखकर सभी हैरान रह गए।ये चित्रण सिर्फ उसने पेंसिल की सहायता से बनाया था।जिसको आज उसने जिलाधिकारी पुलकित खरे को भेंट कर दिया।
जिसके बाद डीएम ने उसकी सारी ड्राइंग देखी और भी ड्राइंग बनाने के लिये डीएम ने उसको प्रेरित किया।कल उनको बेलाताली का भी भ्रमण कराया जाएगा।
– हरदोई से आशीष सिंह