रामपुर जा रहे सपा नेताओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार

शेरकोट /बिजनौर- टेम्पो स्टैंड से सपा नेता पुर्व चेयरमैन शेख कमरुल इस्लाम व युथ ब्रिगेड के जिला सचिव अदनान राईन को समर्थको के साथ गिरफ्तार किया गया।

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के आह्वान पर रामपुर मे आज होने वाले धरना प्रदर्शन मे शामिल होने जा रहे स्थानी सपा नेताओ को पुलिस ने टेम्पो स्टेंड से गिरफ्तार कर थाने ले जाकर नजर बंद कर लिया ,पुलिस की इस कार्यवाही से सपा नेताओ मे जबरदस्त रोष फेल गया उन्होंने इसे हिटलर शाही बताया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के आह्वान पर आज रामपुर मे होने वाले धरना प्रदर्शन मे सपा जिला महासचिव शेख कमरुल इस्लाम के नेतृत्व मे धरने मे शामिल होने रामपुर जा रह सपा जिला महासचिव शेख कमरुल इस्लाम , समाजवादी पार्टी मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के जिला सचिव अदनान राईन , शमीम मोटा, मा अथर , भोला कुरैशी ,मोहम्मद दानिश,नईम अहमद ,बब्बन राईन , आदि को एस आई जितेन्द्र कुमार व टीम ने टेम्पू स्टेंड पर रोक अपनी गिरफ्त मे ले लिया ओर थाने ले जाकर सपा नेताओ को नजरबंद कर दिया ,इस दोरान सपा जिला महासचिव शेख कमरुल इस्लाम ने बताया कि भाजपा सरकार मे सपा सांसद आजम खाॅ के खिलाफ लगातार फर्जी मुकदमे किये जा रहे। जौहर यूनिवर्सिटी की जांच के नाम पर उनके परिवार का उत्पीड़न किया जा रहा है। भाजपा सरकार मे हिटलरशाही चल रही जिसका समाजवादी पार्टी पुरजोर विरोध करती हैं उन्होंने कहा कि एक सोची समझी साजिश के तहत आजम खा के खिलाफ मुहीम चलाई जा रही शेख कमरुल इस्लाम ने कहा कि भाजपा राज मे चारो ओर त्राही त्राही मची हुई लेकिन मोजूदा सरकार जात पात ओर धर्म के आधार पर लोगो को बांटने मे लगी हैं। सपा यूथ ब्रिगेड के जिला सचिव अदनान राईन ने कहा कि प्रदेश कि ताना शाह सरकार सपा सांसद आजम खा व उनके विधायक पत्र अब्दुल्ला आजम खा बदले कि भावना के तहत फर्जी मुकदमो मे फसा रही अदनान राईन ने कहा कि जोहोर युनिवर्सिटी कि जांच के नाम पर पुलिस आजम खान सहाब व उनके परिवार के परेशान करने मे लगी हुई है। जौहर युनिवर्सिटी मे सभी वर्ग व सभी समुदाय के बच्चे तालीम हासिल करते हैं। युवा सपा नेता अदनान राईन ने कहा कि आज प्रशासन शासन के दबाव मे आ कर आजम खान सहाब व विधायक अब्दुल्ला आजम खा एव उनके परिवार को बे वजह परेशान कर रहा जो किसी किमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। शेेेख कमरुल इस्लाम व उनके साथीयो को पुलिस ने लगभग 5 घण्टे तक थाने मे नज़र बंंद रखा। इस सम्बन्ध मे थाना अध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए शेख कमरुल इस्लाम व उनके साथीयो को हिरासत में लिया गया था।
रिपोर्ट अमित कुमार रवि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *