Breaking News

मुहम्मद रफी की 39वीं पुण्यतिथि पर स्टार वाइस इंटरटेनमेंट ने गीत संगीत का कार्यक्रम किया आयोजित

चन्दौली- खबर चन्दौली जनपद के डीडीयू नगर से जहा आज मुहम्मद रफी जी की 39वीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के उद्देश्य से स्टार वाइस इंटरटेनमेंट व नगर के कला प्रेमियों ने आज शाम 6:30 बजे डीडीयू नगर के अग्रवाल सेवा संस्थान में एक गीत संगीत का कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमे नगर के सभी सम्मानित अतिथि व कलाकारो ने उक्त कार्यक्रम में उपस्थित होकर मो0 रफी साहब को संगीतमय श्रद्धांजलि अर्पित किये बता दे की


सुरों के सरताज मोहम्मद रफ़ी साहब की आज 39वीं पुण्यतिथि है. आज ही के दिन 31 जुलाई 1980 को रफ़ी साहब ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था लेकिन आज भी उनके गाए हुए गाने हमारे दिलों में बहार बनकर ज़िंदा हैं. रफ़ी साहेब के बारे में इतना कुछ पहले ही लिखा जा चूका है की कुछ और क्या लिखें, शब्द कम पड़ जाते हैं, फिर भी दिल है की मानता नहीं कुछ लिखे बिना. ख़ैर, रफ़ी साहब के चाहने वाले पूरी दुनियां में हैं और इन प्रशंसकों को रफ़ीयन्स के नाम से पुकारा जाता है

मीडिया पार्टनर्स- A V News, एपीएन न्यूज़,हिंदी खबर,सर्कल न्यूज़,इंडिया वाइस,प्रदेश आजतक,समाचार यूपी 24,आईएनए,आई विटनेस न्यूज़

रंधा सिंह चंदौली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *