कट्टा व कारतूस के साथ दो शातिर बदमाश गिरफ्तार

वाराणसी/सेवापुरी- जंसा पुलिस ने दीनदासपुर मत्स्य पालन केन्द्र के पास से दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके पास से दो तमंचा व जिन्दा कारतूस बरामद किया है l गिरफ्तार दोनों को जेल भेज दिया गया है| जंसा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की त्रिपल जीरो 1 गैंग का सरगना गोविन्द सिंह उर्फ कुण्डल अपने साथी के साथ राजातालाब किसी लूट की घटना को अंजाम देने जा रहे है| मुखबिर की सूचना पर अर्द्ध रात्रि के बाद पुलिस ने मत्स्य पालन केन्द्र के पास घेरे बंदी की| इस बीच बाइक से दो युवक आते दिखाई दिये|जब पुलिस ने उन्हें ऱोकना चाहा तो बाइक की रफ्तार तेज कर दोनों भागने लगे| पुलिस ने घेरे बंदी कर दोनों को दबोच लिया जब इनकी तलाशी ली गयी तो दोनों के पास से दो तमंचा व ज़िंदा कारतूस बरामद किया गया| पुलिस ने बाइक यूपी65 DY 6468 को सीज कर दिया है | गिरफ्तार गोविन्द सिंह त्रिपल जीरो 1 गैंग का सरगना बताया जाता है| जो जंसा थाना के कुण्डरियां गांव व पंकज सिंह कपसेठी थाना के घोसिला गांव के निवासी बताये जाते है|

रिपोर्ट:-चन्द्रभान सिंह कपसेठी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *