बरेली/फतेहगंज पश्चिमी- शाही कस्बे की नगर पंचायत में पत्रकार संगठन की मासिक बैठक हुई। बैठक में सभी ने अपने अपने विचार रखे।और संग़ठन का विस्तार किया गया जिसमे सर्व सम्मति से तहसील अध्यक्ष गणेश पथिक व महामंत्री खेमपाल गंगवार एवं संरक्षक वरिष्ट पत्रकार जहीर भाई ने मीरगंज से ओमकार जी, फतेहगंज पश्चिमी से सौरभ पाठक,शाही से राघवेन्द्र सिंह, शेरगढ़ से नेत्रपाल जी को उपाध्यक्ष मनोनीत किया।केसी शर्मा को कोषाध्यक्ष एवं कपिल यादव को मीडिया प्रभारी बनाया गया है।
सभी मनोनित पदाधिकारियों को पत्रकार संगठन ने बधाई दी।बैठक में भूपराम श्रीवास्तव, इरशाद भाई, शारिफ़ हुसैन ,सचिन,राजेश शर्मा, सत्यपाल शर्मा,राजू कश्यप,शिवम सक्सेना,खालिद अंसारी,राहिव खान,वसीम खान,कमर बेग आदि लोग थे।अगली बैठक अगस्त महीने के आख़िरी रविवार को शेरगढ़ में होगी।
– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट