मरीज की मौत के बाद विनय विशाल अस्पताल में हुआ जमकर हंगामा:भारी पुलिस फोर्स तैनात

रूडकी/हरिद्वार- रुड़की के विनय विशाल अस्पताल में मरीज की मौत से हड़कम्प मच गया मृतक के परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाकर अस्पताल में जमकर हंगामा किया हंगामें की सूचना मिलते ही आनन फानन में मौके पर पहुंची भारी पुलिस फोर्स के साथ गंगनहर कोतवाली पुलिस ने परिजनों को कार्यवाही का आश्वासन देकर शांत किया।वही मृतक की मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। विनय विशाल अस्पताल का यह पहला मामला नही है इससे पहले भी डॉक्टर की लापरवाही से इस अस्पताल में मौत हो चुकी है

मृतक के परिजनों ने अस्पताल पर दवाईयों में भी लूट खसोट करने के गंभीर आरोप लगाए है लेकिन इस अस्पताल पर अब तक कोई कार्यवाही नही हो पाई है जिससे अस्पताल प्रबन्धन का हौंसला बुलंद है दरअसल रुड़की के माहीग्रान निवासी रहीम बिजली क्रमचारी है जिसे तीन दिन पहले अटैक आने पर बीएसएम तिराहा स्थित विनय विशाल अस्पताल में भर्ती कराया था जहां डॉक्टरों के कहने पर परिजनों ने दवाईयों के भी पैसे जमा किये थे लेकिन डॉक्टरों की लापरवाही से रहीम की मौत हो गयी जिससे गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया फिलहाल मौके पर पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है परिजनों की तहरीर के बाद पुलिस आगे की कार्यवाही करेगी

गंगनहर कोतवाल राजेश शाह का कहना है बंदा रोड निवासी रहीम की मौत के बाद परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया है हंगामा कर रहे परिजनो कोपुलिस ने कार्यवाही का आश्वासन देकर शांत किया पुलिस डॉक्टर के बयान दर्ज कर रही है फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है

पुलिस अब पोस्टमार्टम की रिपोर्ट का इंतेज़ार कर रही है वही पुलिस डॉक्टर के बयान दर्ज कर पूरे मामले की जांच में जुट गई है ।वही विनय विशाल अस्पताल के डॉक्टर विनय गुप्ता का कहना है तीन दिन पहले अटैक आने पर मरीज को भर्ती कराया गया था जिनका उपचार चल रहा था अचानक तबियत बिगड़ गयी जिसके बाद इंजेक्शन लगाया गया और इन्जोग्राफी कि गयी लेकिन मरीज को अचानक अटैक आया और उनकी मौत हो गयी।

– रूडकी से इरफान अहमद की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *