सामाजिक सहयोग से बने अंशकालिक विद्यालय का जिलाधिकारी ने किया उद्घाटन

आजमगढ़- जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा वीर बिरसा मुण्डा अंसकालिक विद्यालय,कार्यशाला वनवासी, मोहल्ला सराय मोहन, ब्लाक ठेकमा आजमगढ़ का फीता काटकर उद्घाटन किया गया। यह विद्यालय सामाजिक सहयोग के द्वारा बनाया गया है।
जिलाधिकारी ने शंकरपुर विद्यालय के हेडमास्टर तथा एबीएसए ठेकमा को निर्देश दिये कि इस विद्यालय में बच्चों को गुणवत्तापरक शिक्षा दें। इसी के साथ की बच्चों के माता-पिता से मिलकर उनकी काउन्सिलिंग करें और पढ़ने के प्रति प्रेरित करें। आगे उन्होने कहा कि जब बच्चों में पढ़ाई के प्रति विश्वास पैदा हो जाये तो उनका नामांकन प्राथमिक विद्यालय में करायें।
उन्होने खण्ड विकास अधिकारी ठेकमा, एबीएसए ठेकमा को निर्देश दिये कि इस विद्यालय के जो बच्चे पढ़ाई में रूचि रखते हैं और पढ़ाई में तेज हैं, उनका चिन्हांकन कर रिपोर्ट करें।
इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा प्रतिकात्मक रूप से पीपल के पौधे का पौधरोपण भी किया गया।इस अवसर पर एसडीएम मार्टीनगंज आशा राम, सीओ लालगंज अजय कुमार यादव, डीसी मनरेगा बीबी सिंह, डीसी एनआरएलएम बीके मोहन, एबीएसए ठेकमा, खण्ड विकास अधिकारी ठेकमा पीसी राम आदि विद्यालय के बच्चे उपस्थित रहे।

रिपोर्टर:-राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *