आजमगढ़- मुबारकपुर नगर क्षेत्र के मदरसा बाबुल इल्म के परिसर मे बुधवार को पुलिस कप्तान प्रोफेसर त्रिवेणी सिंह ने छात्र छात्राओं को सुरक्षा हेतु महत्वपूर्ण टिप्स दिये।
गौरतलब है कि जनपद में बालिका सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम मे आज बुधवार को 11बजे पुलिस अधीक्षक अपने साथ जागरूकता टीम लेकर मदरसा बाबुल इल्म मुबारकपुर पहुंचे वहां पहले से उपस्थित समस्त छात्र छात्राओं को जानकारी देते हुए बताया कि बालिकाओं को डरने की जरूरत नहीं है।यदि उनके साथ कुछ अब्यवहारिक या गलत होने की दशा वे तत्काल 1090 पर डायल करके सूचना दे सकती हैं। यह महिला हेल्पलाइन पर कोई आप का फोन कोई महिला ही उठाती है। इस पर अपनी शिकायत दर्ज कराए मौके आप की सुरक्षा में तत्काल पुलिस पहुचेगी । उन्होंने 1090 डायल करके सुनाया भी उन्होंने बतया कि यदि 1090 किसी कारण बस ब्यस्त जाता है तो 100 नम्बर डायल करे और अपना नम्बर भी नोट कराये जिस से बालिका डायल करके अपनी सुरक्षा कर सकती है।उन्होंने बालिकाओं को कहा कि आप कही भी हो खतरे मे घबराने की जरूरत नहीं है। आज सारी ब्यवस्थाए है जिसका उपयोग करके सुरक्षित रखा जा सकता है।
इस मौके पर जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी साहित्य निकाश सिंह जिला प्रोबेशन अधिकारी बीएल यादव,हेना देसाई, मनोज कुमार राय,अनिता देवी,मास्टर अरमान अहमद खां,हुसैन अल्ली, अख्तर अब्बास, अन्जुम बशर,मौलाना मजाहिद हुसैन, नरसिग फातमा, अली काजिम,चौकी इंचार्ज कमलनयन दुबे आदि उपस्थित थे।
रिपोर्ट:-राकेश वर्मा आजमगढ़