अखिलेश यादव की सुरक्षा में कटौती को लेकर कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन

आजमगढ़- पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव की सुरक्षा जेड प्लस को हटाये जाने पर समाजवादी पार्टी के लोगों ने प्रदर्शन कर विरोध व्यक्त किया है।जिलाध्यक्ष ने अपने बयान में कहा कि भाजपा तानाशाह हिटलर के रास्ते पर चल रही है। देश में अघोषित आपातकाल लागू हैं। सभी संवैधानिक संस्थानों को कमजोर कर देश में विरोधी दलों के नेताओं को मुकदमें में फँसाकर लोकतांत्रिक मुद्दों को समाप्त करना चाहती है। राष्ट्रीय अध्यक्ष की सुरक्षा से जेड प्लस सुरक्षा को हटाया जाना उनकी कलुषित मानसिकता को दर्शाता है। दमन व अत्याचार के बल पर विरोधी आवाज बन्द नहीं हो सकती। सपा अत्याचार व अन्याय के विरोध में ही बनी है। पार्टी के कार्यकर्ता ऐसी किसी भी अन्याय और साजिश को जान की कुर्बानी देकर संघर्ष करेंगे। अखिलेश यादव देश व प्रदेश के दबे, कुचले किसान, पिछड़ों, दलितों, अल्पसंख्यकों के नेता बन चुके हैं। जनता भाजपा के छद्म भेष को धीरे-धीरे समझ रही है। अपराध व भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। पिछड़ों, दलितों के अधिकार के साथ खिलवाड़ कर रही है। डा0 लोहिया व डा0 भीम राव अम्बेडकर के सपनों को दरकिनार कर पुनः पुरानी व्यवस्था लागू करना चाहती है। संविधान में दिये गये प्राविधानों को परिवर्तित कर पूँजी पतियों का सम्राज्य कायम कर रही है। सपा पिछड़ों, दलितों व अल्पसंख्यकों के ऊपर हो रहे जुल्म व ज्यादती को बर्दास्त नहीं करेगी। हर कदम पर लोकतांत्रिक तरीके से विरोध होगा। इस दौरान हरिप्रसाद दूबे, कमला प्रसाद यादव, जयराम सिंह पटेल, रमेेंश यादव प्रमुख, नाटे यादव, शिवसागर यादव, राजाराम सोनकर, शिवमूरत यादव, सूर्यभान, रामप्रवेश, लालमनी राजभर, उमेंश यादव, रामशब्द यादव, मेराज अहमद, जोरार खान, हकीम बेग, बबिता चैहान, द्रौपदी पाण्डेय, आशा यादव, सना परवीन, सपना निषाद, किरन श्रीवास्तव, मंजू, आशीष यादव, पंकज राजभर, धीरज आदि उपस्थित थे।

रिपोर्ट:-राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *