सावन के पहले सोमवार में आजमगढ़ के भवँरनाथ मंदिर पर उमड़ा भक्तों का मेला

आजमगढ़- सावन के पहले सोमवार में आजमगढ़ के भवँरनाथ मंदिर पर भक्तों का मेला उमड़ पड़ा है , इस मंदिर के बारे में मान्यता है कि यहां से भक्त जो भी अपने मन की मुराद मांगते हैं भगवान भोलेनाथ उनकी हर मुराद को जरूर पूरी करते हैं इसी कारण यहां पर पूरे सावन मां भक्तों का मेरा लगातार चलता रहता है इस मंदिर के बारे में एक मान्यता यह भी है कि मुगल काल में जब इस मंदिर पर औरंगजेब ने आक्रमण किया था तो भगवान भोलेनाथ ने भंवरे के रूप में प्रकट होकर औरंगजेब को यहां से भगाया था उसके बाद से इस मंदिर की महत्ता और अधिक बढ़ गई जिसके कारण यहां पर दूर-दूर से दर्शन करने के लिए श्रद्धालु आते रहते हैं।

Report Rakesh Verma , UP Azamgarh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *