झाँसी- समाजवादी पार्टी के तकनीकी विभाग आई.टी सेल की प्रशिक्षण कार्यशाला का सफल आयोजन संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष छत्रपाल सिंह यादव ने अपने जीवन के संघर्षों को साझा किया, जिसमें वो अपने राजनैतिक जीवन के शुरुआती दिनों को याद करते हुए भावुक हो गए और फिर खुद को संभालते हुए कार्यशाला से संबंधित मूलमंत्र प्रदान किए।
इसी क्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में महानगर अध्यक्ष मिर्जा करामात वेग ने लक्ष्य 2022 के विषय पर दिशा-निर्देश दिये साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व महापौर प्रत्याशी राहुल सक्सेना ने समाजवादी डिजिटल फोर्स और आई.टी की भूमिका को सराहते हुए अपने विचार रखे।
इसी क्रम में ज़िलाकार्यालय प्रभारी के.के सिंह यादव ने अपने विचार व्यक्त करते हुए संगठन को मजबूती प्रदान करने पर चर्चा की।
मुख्य रूप से तकनीकी पर आधारित इस कार्यशाला में समाजवादी पार्टी के नेताओं और पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए जिला प्रभारी आई.टी सेल, असेन्द्र सिंह यादव ने सभी को तकनीकी बारीकियों और इसके उद्देश्यों से अवगत कराया, साथ ही समाजवादी विचारधारा से प्रभावित जनपद के अंतिम छोर मे रहने वाले व्यक्ति को पार्टी की मुख्यधारा से जोड़ने का लक्ष्य रखा और आगामी विधानसभा चुनाव के लिए आई.टी टीम द्वारा बनाए गए महत्वपूर्ण प्रयोगों को धरातल पर उतारने की बात की।साथ ही आई.टी सेल से बृजेन्द्र यादव ने सोशल मीडिया के उपयोगों और राजनीति में इसकी भूमिका पर केंद्रित विचार प्रस्तुत किये।
चूंकि यह नेताओं और पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक थी इसलिए इससे जुड़े विषयों को सार्वजनिक नहीं किया गया है। किन्तु कार्यशाला के पश्चात सभी को ऊर्जा से लबरेज देखा गया।
इस अवसर पर जिला महासचिव भगवत राजपूत, जिला उपाध्यक्ष संजय पाल, सलीम खानजादा, रईस राईन, महिला सभा महानगर अध्यक्ष किरण यादव,मीरा यादव और आई.टी टीम के पदाधिकारी अनुरुद्ध नायक, नितेश त्रिपाठी, डॉ. अभिषेक सोनी, दीप यादव, अभिषेक यादव, बालकिशन, हर्ष सोलंकी,नवीन यादव आदि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन जिला मीडिया प्रभारी आरिफ खान ने और आभार जिला कोषाध्यक्ष डेनियल सायमन ने किया।