चन्दौली- राजस्व विभाग की जमीन पर बाबा साहेब अम्बेडकर की मूर्ति रखने पर ग्रामीणों में आक्रोश हो गया ग्रामीण लगे हंगामा करने। ताजा मामला चकिया तहसील के गौड़ीहार गांव का है।जहाँ दलित बस्ती के लोग राजस्व विभाग की जमीन पर अम्बेडकर जी के मूर्ति की स्थापना कर दी जिससे गांव में तनाव का माहौल हो गया था। जैसे ही सूचना प्रशासन को लगी आनन फानन में चकिया एसडीएम व सीओ पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे और किसी तरह ग्रामीणों को शांत कराया ।दलित बस्ती के लोग ग्राम प्रधान पे गंभीर आरोप लगाये की प्रधान गांव की सरकारी जमीन को कब्जा कर रहे है इसलिए हम लोगो ने उसी जमीन पर बाबा साहब की मूर्ति स्थापना कर दी। ग्रामीण अड़ गए कि मूर्ति अब यहाँ से नही हटेगी। तहसील प्रशासन द्वारा जब उक्त जमीन की पैमाइस करायी गयी तो गांव की नाली की जमीन निकली जो ग्राम प्रधान द्वारा पाट दी गयी थी। बरहाल एसडीएम ने दलित बस्ती के ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि बाबा साहेब की मूर्ति रखने के लिए मैं अलग से जमीन पट्टा कर दूंगा तब जाके ग्रामीण शांत हुए ।
रंधा सिंह चन्दौली