वाराणसी- मिर्जामुराद स्थानीय थाना क्षेत्र के भिखारीपुर गांव स्थित रेलवे लाइन पर शनिवार की तड़के पारिवारिक कलह के चलते 29 वर्षीय युवक ने ट्रेन से कट कर अपनी जान दे दिया ।बताया जाता है कि भिखारीपुर (मिर्जामुराद) गांव निवासी संजय प्रजापति पुत्र स्वर्गीय चौथी प्रजापति की शादी 5 वर्ष पूर्व मिर्जामुराद निवासी चंदू प्रजापति की पुत्री राजेश्वरी प्रजापति के साथ हुआ था । परिवार में आपसी कलह के कारण शनिवार की तड़के संजय प्रजापति घर से निकल गांव स्थित रेलवे लाइन पर पहुँच वाराणसी से प्रयागराज जा रही ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दिया ग्रामीणों की सूचना पर पहुँची मिर्जामुराद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया । मृतक मजदूरी का काम कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था । और मृतक को दो पुत्र है आर्यन (3)वर्ष व बाबू(3 माह) का बताया गया । पति की मौत की सूचना सुनकर पत्नी का रो रोकर बुरा हाल रहा ।
रिपोर्ट:-कमलेश गुप्ता रोहनिया