बिजनौर/नगीना- नगर के स्कूलों में एआरटीओ बिजनौर की अनदेखी से नगीना बिजनौर रूट पर डग्गामारी मैजिक सवारीयों से खचाखच भरे दौड़ रहे हैं वाहन। दुसरी ओर स्कूली खटारा गाड़ीयों में अधिकांश गाड़ीयों के चालकों के पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है। गाड़ीयों के काग़ज़ नहीं है। गाड़ीयों में बच्चे गाड़ी की क्षमता से भी बहुत अधिक भर रहे हैं।
जबकि सेंट मैरी स्कूल का रास्ता बहुत ही खतरनाक हो रहा है। बच्चों की भरी गाड़ीयों के पलटने का भय है। लेकिन स्थानीय अधिकारियों से लेकर जनपद के उच्च अधिकारियों का भी इस ओर कोई ध्यान नहीं है।
एआरटीओ बिजनौर नगर के स्कूलों में बच्चों से भरी खचाखच खटारा गाड़ीयों से होने वाली कोई बड़ी दुर्घटना होने का इंतजार कर रहे हैं। इसी लिये वो किसी भी खटारा गाड़ी चालक के खिलाफ कोई कार्रवाई करने को तैयार नहीं है।
नगर वासियों ने इस सम्बन्ध में नवागत जिलाधिकारी बिजनौर की ओर ध्यान दिलाकर सेंट मैरी स्कूल के बने ठलान वाले रास्ते को ठीक कराने व खटारा स्कूली बच्चों के वाहनों पर अंकुश लगाने कि मांग की है।