बरेली/फतेहगंज पश्चिमी।सावन मेला व कांवड़ यात्रा को शांति पूर्ण सम्पन्न कराने के लिए थाने में पीस कमेटी की बैठक हुई।बैठक में ग्राम प्रधानों समेत तमाम संभ्रात लोग शामिल हुए।बैठक मे एसडीएम रोहित यादव ने कहा कि सावन मेला व कांवड़ यात्रा को लेकर अगर कहीं कोई विवाद हो तो बताएं ताकि समय रहते उसे निपटा लिया जाय। अगर कोई भी विघ्न डालने की कोशिश करेगा तो पुलिस उसे सख्ती से निपटेगी।सीओ मीरगंज रामानंद राय सावन मेला व कांवड़ यात्रा शांति से निपटे इसके लिए पुलिस सक्रिय है और हर स्थिति पर नजर रखे है।थाना प्रभारी राजकुमार तिवारी ने लोगों से शरारती तत्वों पर कड़ी नजर रख पुलिस को सूचना देने की अपील की।पीस कमेटी की बैठक में चौकी प्रभारी प्रवीण सिंह बेनीवाल,एसएसआई शुजाउर रहीम,चेयरमैन कृष्णपाल मौर्य,विधायक प्रतिनिधि संजय चौहान,डीसीबी उपाध्यक्ष चक्रबीर सिंह चौहान,मंडल अध्यक्ष अजय सक्सेना,कैलाश शर्मा,सौरभ पाठक,आशीष अग्रवाल,दीपक गोयल,सुचित अग्रवाल,असलम खान,पूर्व चेयरमैन शकील अहमद अंसारी,शरबत उल्ला खान,डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह,कमल चंद्र गंगवार,फुरकान खान
गुड्डू खां,धीरेंद्र सिंह,महेंद्र पाल शर्मा आदि तमाम प्रधान बीडीसी व सम्भ्रान्त व्यक्ति मौजूद रहे।।
– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट