हाथी हुआ गर्म ,महावत को ही पटका :दुधवा से पहुंचे चिकित्सक

बरेली। दुधवा पार्क से पहुँचे हाथी नेपाली हाथियो को तो बरेली से नही खदेड़ सके ।हॉँ इतना जरूर एक हाथी आपा खो बैठा । और अपने ही रखवाले को पटक दिया । जवकि तीन अन्य ने भी अपनी सूंड हिलाकर गुस्सा का इजहार किया । परचई गांव स्थित परिषदीय विद्यालय पर दुधवा से पहुँचे चारो हाथियों को ठहराया गया है।इन चारों हाथियो पर नौ महावत ,चारा कटर का स्टाफ है।ग्यारह जुलाई से इस विद्यालय परिसर पर हाथी टिके हैं। वन विभाग की टीमें मिशन नेपाली हाथी में लगी रही।किसी ने भी इन हाथियों के खाने पीने की सुध नही ली।महावत ने तो परिषदीय स्कूल पर बनने वाले एमडीएम से गुजारा किया।महावतों के शोर मचाने पर ही वन विभाग की ओर से चारे का इंतजाम किया जा सका।इनमे से एक हाथी का मूड उखड़ गया ।एक हाथी ने राम औतार वर्मा चाराकटर को पटक दिया । इस गुस्सा को भांपकर यहां से दुधवा पार्क को सूचित किया गया। दुधवा से पहुँचे चिकित्सकों ने इस हाथी का स्वास्थ्य परीक्षण उपचार किया। इन हाथियो के गुस्सा के चलते परचई गाँव की साप्ताहिक बाजार नही लगी।हाथी के चारो ओर पुलिस व पी ए सी तैनात कर दी गयी है ।हाथी के पैरों को मोटी जंजीरो से बांधा गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *