प्रशिक्षण उपरांत राज्य प्रशिक्षक ने दिए आशाओं को प्रमाण पत्र: 30 आशाओं ने प्रशिक्षण में लिया हिस्सा

फतेहगजं पश्चिमी (बरेली)। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत आशा माड्यूल 6-7 के पांच दिवसीय आशा प्रशिक्षण कार्यक्रम के चतुर्थ चक्र के द्वितीय बैच का समापन हो गया। राज्य प्रशिक्षक अमित तोमर समाजसेवी ने चतुर्थ दिवस पर परिवार नियोजन के स्थाई और अस्थाई साधनों पर चर्चा करते हुए आशाओं को प्रशिक्षण दिया इस दौरान क्षय रोग टीबी मलेरिया आदि पर विस्तार से प्रशिक्षण देते हुए मलेरिया से बचाव जानकारी दी कथा क्षय रोग के लक्षण को समझाते हुए इसकी पुष्टि के तरीके बताए गए मातृ स्वास्थ्य और नवजात शिशु के स्वास्थ्य पर जानकारी दी गई प्रशिक्षण उपरांत आशाओं का मूल्यांकन प्रपत्र करते हुए एक प्रपत्र भराया गया तत्पश्चात पोस्ट टेस्ट के बाद सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र राज्य प्रशिक्षक अमित तोमर द्वारा वितरित किए गए | पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में राज्य प्रशिक्षक अमित कुमार सिंह तोमर, जिला प्रशिक्षक देशराज सिंह ने खेल के माध्यम से विभिन्न बिंदुओं को समझाने का प्रयास किया गया। प्रशिक्षण में प्रमुख रूप से आशा लक्ष्मी देवी, सावित्री, रूबी शर्मा, चमन आरा, चमेली देवी, ओमवती, सावित्री देवी, वीर वाला, सुशीला, ब्रिजबाला, सुंदरी, लता कुमारी, रीता कुमारी, जितेंद्री देवी, केशर वती, विनीता देवी, खिल्लो देवी, नीरज, प्रीति, अनीता, खुशबू मौर्य, रजनी, अनीता, कंचन, लेखा रानी, प्रेमवती, माया देवी, रिंकी देवी, सौभाग्यवती सहित 30 आशाओं ने राज्य प्रशिक्षक अमित तोमर से प्रमाण पत्र प्राप्त किए | उक्त प्रशिक्षण मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डीसीपीएम, आरएम एवं चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर सुरेंद्र कुमार की देखरेख में संपन्न हुआ।

– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *