शेरकोट/ बिजनौर- एक दलित युवक द्वारा मुस्लिम लड़की से शादी कर लेने पर मुस्लिम समाज के सैकड़ो लोगों ने दबंगई दिखाते हुए दलित के घर पर हमला कर युवती को ले जाने का प्रयास किया।गनीमत रही किपुलिस तुरन्त मौके पर पहुँच गयी और लोगो की भीड़ को भगाते हुए पीड़ित परिवार की मदद की।पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही व परिवार की सुरक्षा की गुहार की है।साथ ही कहा कि सुरक्षा नही मिलने पर उसका परिवार दबंगो से बचने के लिए पलायन को मजबूर होगा।
नगर के मोहल्ला नौंधना निवासी रघुवीर उर्फ विककी पुत्र राजेश ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि उसने लगभग 6 माह पूर्व दिल्ली निवासी मुस्लिम समाज की युवती चांदनी से दोनों परिवारों की सहमति से शादी की थी। शादी के बाद वह अपनी पत्नी सहित गाजियाबाद रहने लगा था।विककी का कहना है कि वह अपनी को लेकर लगभग 15 दिन पहले ही शेरकोट आया है।शुक्रवार की रात लगभग साढ़े आठ बजे सैकड़ो मुस्लिम समाज के लोगो ने उसके घर पर हमला करते हुए उसे व उसके परिवार को जाति सूचक शब्दो का प्रयोग करते हुए गाली गलौज दी।तथा उसकी पत्नी चांदनी को जबरदस्ती उठा कर ले जाने की कोशिश की।विककी का कहना है कि यदि पुलिस समय पर नही आती तो ये लीग उसके परिवार के साथ किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते थे। पीड़ित ने राशिद सहित दो लोगो को नामजद व सैकड़ो अज्ञात लोगों को आरोपी बनाते हुए पुलिस से सुरक्षा व आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की गुहार की है।साथ ही कहा कि सुरक्षा नही मिलने पर उसका परिवार पलायन को मजबूर होगा।थानाध्यक्ष संजय कुमार का कहना है कि पीड़ित परिवार की पूरी सुरक्षा की जाएगी व आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई भी की जाएगी। उधर सूचना मिलने पर राष्ट्रीय हिन्दू रक्षा सेना के मण्डलीय संयोजक सहित हिंदूवादी संगठनों के लोगो ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर मदद का भरोसा दिया।
रिपोर्ट अमित कुमार रवि
दलित को मुस्लिम युवती से शादी करना पड़ा महंगा: दबंगो ने युवक के घर हमला कर युवती को किया ले जाने का प्रयास
