लगातार बारिश से सैकड़ों एकड़ में लगे धान की फसल बर्बाद

बिहार /मझौलिया- मझौलिया प्रखंड क्षेत्र के बैठनिया भानाचक, मझौलिया, नौतन खुर्द धोकराहा पंचायतों में सैकड़ों एकड़ में लगे धान की फसल बारिश के पानी से बर्बाद हो गया है । अर्थिक स्थिति को कमजोर कर दिया है। लगातार हो रहे बारिश से किसान काफी परेशान है । किसानों ने यह सोचा था कि धान की खेती करके अच्छी मेहनत से उसे तैयार करके परिवार का पालन पोषण करेंगे। थोड़ी बहुत आमदनी भी बढ़ जाएगी। परंतु कुदरत का कुछ और ही मंजूर था पूरे का पूरा धन नष्ट हो गया। नजरे जहां तक जा रही है पानी ही पानी दिखाई दे रहा है। जल निकासी का कोई भी साधन नहीं है । कई परिवारों के सामने आर्थिक स्थिति का संकट पैदा हो गया है। लगातार हो रही बारिश से शहरी तथा गांव की स्थिति नरकीय हो गई है। बरसात से शहर तथा गांव के सभी इलाकों में जलजमाव से लोगों में त्राहिमाम की स्थिति हो गई है। लोगों को सड़क पर चलना दूभर हो गया है। दूसरी तरफ लोग लगातार हो रही बारिश से बाढ़ की संभावना जताई है । वहीं लगातार हो रही बारिश से लोग परेशान है ।आलम यह रहा कि लोग घरों में कैद रहे। बारिश के चलते विद्यालय परिसर में एवं मझौलिया के मोती लाल स्टेडियम में पानी ही पानी नजर आ रहा है । छात्र-छात्राओं सहित शिक्षकों एवं अधिकारियों को भी भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। जलभराव के चलते अधिक संख्या में नौनिहाल स्कूल नहीं आ रहे हैं। मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।

– राजू शर्मा की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *