राजस्थान/सादड़ी- जनसंख्या वृद्धि हमारे लिए चिंता व चिंतन का विषय है, जनसंख्या विस्फोट राष्ट्र के विकास में बाधक है जनसंख्या नियंत्रण के लिए जागरुकता जरूरी है विश्व जनसंख्या दिवस का यही संदेश है। उक्त उदगार प्रधानाचार्य विजय सिंह माली ने स्थानीय श्रीधनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सादड़ी में विश्व जनसंख्या दिवस समारोह में व्यक्त किए।
सरस्वती पूजन से प्रारम्भ हुए समारोह में सर्व प्रथम कविता कंवर, सरस्वती पालीवाल, मनीषा ओझा व शकुंतला जैन के निर्देशन में भाषण, निबंध, चार्ट निर्माण व कि्वज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओं को प्रधानाचार्य विजय सिंह माली ने पारितोषिक व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कि्वज प्रतियोगिता में जनगणना 2011के आलोक में जनसंख्या से संबधित सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछे गए।समारोह में स्नेहलता गोस्वामी, मधु गोस्वामी, प्रकाश परमार व महावीर प्रसाद दवे ने जनसंख्या वृद्धि के कारण, दुष्प्रभाव व रोकने के उपायों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर वीरम राम चौधरी, रमेश सिंह राजपुरोहित, रमेश कुमार वछेटा, मोहनलाल परिहार, नरेन्द्र बोहरा, ललित कुमार बोस, हरीश कुमार, पुरषोत्तम समेत समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। मंच संचालन प्रकाश सिसोदिया ने किया।
उल्लेखनीय है कि प्रति वर्ष 11जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस मनाया जाता है।
————————————
पत्रकार दिनेश लूणिया सादड़ी