बिहार – मझौलिया थाना क्षेत्र के सेमरा मदरसा गांव निवासी समुद आलम ने थाना में फोन कर सूचना दिया था कि लगभग 2 किलो चरस के साथ पकड़ा है । पुलिस सूचना पाकर दारोगा सुनील कुमार अपने दलबल के साथ सेमरा मदरसा पहुंचे। वहाँ हिन्दू और मुसलमान समुदाय के काफी लोग आ गये थे । पकड़े गया लड़का उसी गांव के अमीर लाल के पुत्र सुनील कुमार था । जब ग्रामीण कहने लगे कि सद्दाम आलम के पुत्री से प्रेम प्रसंग चलता है । पुलिस के जाँच के दौरान सद्दाम आलम के घर से उक्त चरश बरामद हुआ जिसका अंतरास्ट्रीय मार्केट में करीब 20 लाख रुपया बताई गई है । यह जानकारी मझौलिया थानाध्यक्ष कृष्ण मुरारी गुप्ता ने दी । उन्होंने बताया कि दरोगा सुनील कुमार के बयान पर मझौलिया थाना कांड संख्या 382/19धारा 120(b)191,195,197,भादवी तथा 20,22,23,एन डी पी एस एक्ट के तहत 3 लोगो को नामजद किया गया । जिसमें समुद आलम,फमुद आलम,अजरूद्दीन आलम नामजद अभियुक्त हुए । थानाध्यक्ष ने बताया कि पूर्व में समुद आलम पर लड़की का अपहरण कर हत्या का प्राथमिकी दर्ज हुआ था। जिसका कांड संख्या 359/16 में जेल से हाल ही में छुटा था । वही सुनील कुमार का मोबाइल पुलिस ने जप्त किया है ।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट