जिलाधिकारी के औचक निरीक्षण में वेंटिलेटर पर मिला अस्पताल

*सफाई कराने वाली फर्म को किया ब्लैकलिस्टेड

*मेट्रन को किया सस्पेंड तथा कई कर्मचारियों को लगाई फटकार

हरदोई -आज जिलाधिकारी पुलकित खरे ने जिला अस्पताल की मिल रही शिकायतों को ध्यान में रखते हुए।औचक निरीक्षण किया जिस दौरान अस्पताल मैं अव्यवस्थाओं का बोलबाला दिखा।जिस दौरान जिलाधिकारी ने भर्ती मरीजों के पास जाकर उनसे स्वास्थ्य सेवाओं की हकीकत जानी तथा गन्दगी और आवारा पशुओं को अस्पताल परिसर में देखकर कही कर्मचारियों को जमकर निरीक्षण के दौरान फटकार लगाई।

जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी पुलकित खरे ने आज सुबह लगभग 11 बजे जिला अस्पताल पहुँचकर औचक निरीक्षण किया।जिस दौरान डीएम श्री खरे को अस्पताल की सारी सुविधाएं बेंटिलेटर पर मिली जिस दौरान उन्होंने ने कई कर्मचारियों को वही फटकार लगाई तथा कई कई लापरवाह कर्मचारियों के ऊपर कार्यवाही का डंडा चलाया।

अस्पताल के कर्मचारियों और अधिकारियों को जैसे ही पता चला कि जिलाधिकारी पुलकित खरे जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण कर रहे है।वैसे ही कर्मचारियों में हड़कंप मच गया।सभी कर्मचारी अपनी ड्रेस ढूढने लगे।जिलाधिकारी श्री खरे ने वार्डो में जाकर भर्ती मरीज और तीमारदारों से स्वास्थ्य व्यवस्था का हाल जाना तथा उन्होंने अस्पताल की पैथालॉजी, ब्लड बैंक, क्षय रोग वार्ड,अल्ट्रासाउंड, इमरजेंसी,हड्डी वार्ड जाकर निरीक्षण किया।मेट्रन से जब उन्होंने डियूटी चार्ट मांगा तो मेट्रन नही दे सकी।जिसको लेकर डीएम श्री खरे ने उनको सस्पेंड कर दिया।नाले में गंदगी देख उन्होंने सफाई कार्य कराने वाली फर्म को ब्लैक लिस्टेड कर दिया तथा क्षय रोग वार्ड गंदगी का अम्बर देखर क्षय रोग अधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा है।वार्डो के बाहर खड़ी कर्मचारियों की बाइको के नम्बर नोट कर उनके लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही की है।निरीक्षण के दौरान सीएमओ एसके रावत सीएमएस तथा अन्य जिम्मेदार अफसर मौजूद रहे।

– आशीष सिंह,हरदोई उत्तर प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *