आजमगढ़- आज़मगढ़ की पुलिस को 25 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित जालसाज साइबर अपराधी गिरोह का सरगना हत्थे चढ़ गया। जनपद में बढ़ रहे साइबर अपराध को लेकर पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए जा रहे अभियान में सरायमीर का 25 हजार पुरस्कार घोषित वांछित अभियुक्त सतीश निवासी बनगाँव थाना दीदारगंज को गिरफ्तार कर पुलिस ने खुलासा किया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर सुरहन मन्दिर बहद ग्राम सुरहन के पास से अभियुक्त सहित एक तमंचा, जिन्दा कारतूस साथ गिरफ्तार किया गया। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व अभियुक्त अपने गिरोह के साथ एटीएम कार्ड बदलकर फर्जी तरीके से पैसा निकालने के प्रकरण में थाना सरायमीर में वर्ष 2018 में गिरफ्तार किया गया था। पुलिस अधीक्षक ने कहा साइबर क्राइम के अपराध को बढ़ता देख इन पर गैंगस्टर लगाया जाएगा। सरायमीर कस्बे का भ्रमण करते हुए एसपी आजमगढ़ ने लोगो में सुरक्षा का एहसास कराया। गुरूवार शाम को एसपी ने थाना परिसर से रूट मार्च करते हुए मवेशी खाना चौक अलिआशिकान बाबा के दरगाह होते हुए खरेवा मोड तक भ्रमण किया। इस दौरान पोस्ट आफिस मे जा कर कर्मचारियो से पूछे कि किसी के द्वारा गुंडई तो नही की जाती है। लोगों से मिल कर हाल चाल पूछे और कहे की किसी को कोई परेशानी हो तो मुझसे स्वयं सम्पर्क कर सकता है। मैं जनता के लिए हमेशा खाली ही रहता हूँ। लोगो से कहे की अपराधी कोई भी हो छोड़ा नही जायेगा।
रिपोर्ट:-राकेश वर्मा आजमगढ़