आजमगढ़- अतरौलिया थाना क्षेत्र के गौरा ग्राम पंकज सिंह पुत्र लल्लन सिंह के घर से पुलिस व उपजिलाधिकारी की संयुक्त छापेमारी में 15 पशु बरामद जिसमें पशु तस्कर घर छोड़कर फरार हो गया। बता दें कि अतरौलिया थाना क्षेत्र के गौरा ग्राम निवासी पंकज पुत्र लल्लन सिंह जो कि गौरा ग्राम में आटा चक्की का व्यवसाय करता था उसकी आड़ में काफी दिनों से पशु तस्करी का भी काम कर रहा था। वह क्षेत्र के छुट्टा पशुओं को पकड़ कर चोरी छुपे जगह-जगह अपने घर में चार पांच की झुंड में बांध देता था और रात में सभी पशुओं को इकट्ठा करके बूचड़खाना को बेच देता था यह कार्य काफी दिनों से चला आ रहा था मगर पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी सोमवार की दोपहर को क्षेत्राधिकारी बुढ़नपुर रामजन्म को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी गौरा क्षेत्र में पंकज सिंह की आटा चक्की के बाडा में पशु है जो आज रात्रि को बूचड़खाना बेच जाएंगे सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी बुढ़नपुर राम जन्म उपजिलाधिकारी बुढ़नपुर दिनेश मिश्रा थाना प्रभारी राकेश कुमार सिंह अपने पुलिस बल के साथ मिलकर पशु तस्कर छापेमारी की जिसमें 15 पशु बरामद हुए लोगों का कहना है कि यह काफी दिनों से इस कार्य में था उप जिला अधिकारी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पंकज सिंह के यहां छापेमारी की गई जहां पर 15 पशु कमरे में बंद पाए गए सभी पशुओं को हुसैनपुर समीप गौशाला में गाड़ियों से लादकर सुरक्षित पहुंचा दिया गया और क्षेत्राधिकारी बुढ़नपुर थाना प्रभारी राकेश कुमार सिंह को अभियुक्त के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की आदेश दे दिया गया इस मौके पर प्रभारी ग्राम विकास अधिकारी हरकेश परिमाण ग्राम पंचायत अधिकारी वीरेंद्र कुमार एसआई केशव यादव कांस्टेबल अवनीश सिंह और समस्त पुलिस गण एवं ग्राम पंचायत सफाई कर्मी लोगों ने सभी पशुओं को सुरक्षित गौशाला पहुंचाया गया।
रिपोर्ट:-राकेश वर्मा आजमगढ़