जी.डी.ग्लोबल स्कूल में बडे़ ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 21 जून को 5वाँ अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस

आजमगढ़- 21 जून को 5वाँ अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस करतालपुर स्थित जी.डी.ग्लोबल स्कूल में बडे़ ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। योग दिवस के इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में भोजपुरी के सुपरस्टार श्री दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ‘ उपस्थित थे। विद्यालय के प्रबंधक श्री गौरव अग्रवाल, निदेशिका श्रीमती स्वाति अग्रवाल ने मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। विद्यालय के प्रशिक्षित छात्र,छात्राओं एवं योग शिक्षक के नेतृत्व में आए हुए सभी अभिभावक, छात्र,छात्राओं ने योगाभ्यास और आसन करते हुए तनाव से मुक्त रहने की कला को भी सीखा। करें योग रहे निरोग की संकल्पना को साकार करने के उद्देश्य से योग का अभ्यास मनोभाव से प्रार्थना के साथ प्रारंभ किया गया और सूक्ष्म आसन से योग कार्यक्रम का अभ्यास करते हुए सर्वांगासन, भुजंगासन, ताड़आसन, योगासन आदि का अभ्यास कराया गया। विद्यालय की योग शिक्षिका रीना गुप्ता ने योगाभ्यास के साथ ही साथ उपरोक्त आसन से होने वाले लाभ और उसकी सावधानियों से भी लोगों को अवगत कराया गया। तत्पश्चात् योगाभ्यास श्वसन क्रिया, अनुलोम-विलोम, प्राणायाम, भ्रामरी प्राणायाम, कपाल-भाती आदि का भी अभ्यास कराते हुए कुम्भक, रेचक आदि से लोगों को अवगत कराया गया। कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय के प्रबंधक श्री गौरव अग्रवाल एवं प्रधानचार्य श्री विधान तिवारी ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने योग की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज की भौतिकवादी दिनचर्या में सभी को अपने जीवन में योगाभ्यास के लिए समय अवश्य निकालना चाहिए। योग करने से मन-मस्तिष्क एकाग्र और तनावमुक्त होता है। समापन के इस अवसर पर विद्यालय की उपप्रधानाचार्या श्रीमती मधु पाठक, प्राध्यापिका श्रीमती सपना सिंह एवं अन्य सभी शिक्षकगण, अभिभावक एवं सीनियर वर्ग के छात्र,छात्राएं उपस्थित थे। पतंजलि युवा भारत के तत्वाधान में बिहारी जी का मन्दिर चौक में शुक्रवार को पांचवें अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस में जनमानस के द्वारा योग प्रशिक्षक अनन्त जी व विन्दू जी के द्वारा सुबह 5.30 बजे से 8.30 बजे तक योग प्राणायाम की विधी को बताया गया। जिसमें आयुष मंत्रालय के प्रोटोकाल को युवा भारत के जिला प्रभारी जयप्रकाश जी के द्वारा कराया गया। उसमें पन्द्रह बच्चों की योग प्रतियोगिता रखी गयी। और उपहार भी वितरण किया गया। जिसमें मुख्य रूप से समाज सेवी सन्तप्रसाद अग्रवाल, पलक, सन्तोष, अविनाश, विनय, डा. सत्यनारायण, शैलेष, राजेश, सन्तोष, जयप्रकाश, प्रकाश नारायण, गगन, अमितलता सिंह, शकुन्तला, रंजना, उर्मिला, राधा, आकांक्षा, प्रिती आदि लोग मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में आये हुए सभी आगन्तुकों को जिला संगठन मंत्री शैलेश नेे धन्यवाद प्रकट किया।

रिपोर्ट:-राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *