आज़मगढ़- सीएम के निर्देश पर जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रताप सिंह व पुलिस अधीक्षक प्रो0 त्रिवेणी सिंह के द्वारा चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह (दिनांक 17.06.2019 से 22.6.2019 तक) अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर कमलेश बहादुर व क्षेत्राधिकारी सदर मो0 अकमल व आरटीओ अधिकारी आर्यन चौधरी अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण की मौजूदगी में थाना कोतवाली से पहाड़पुर चौकी तक रूट मार्च निकाला गया। जिसमें डीएम व पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ द्वारा आम जनता के बीच यातायात के नियमों के बारे में बताया गया। 1. दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करें। 2. चार पहिया वाहन को चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करें। 3. यातायात के नियमों का पालन करें।
रिपोर्ट:-राकेश वर्मा आजमगढ़