आजमगढ़- अतरौलिया थाना क्षेत्र ग्राम लोहरा नेशनल हाईवे 233 पर गुरुवार को लगभग 12:00 बजे आजमगढ़ की तरफ से आ रही है रोडवेज ने अनियंत्रित होकर पीछे से एक टेंपो को टक्कर मार दी टक्कर मारने से टैंपो दो पलटी खाते हुए गिर गया जिसमें लगभग 8 लोग सवार थे। बता दे कि अतरौलिया से लोहरा की तरफ एक टेंपो चालक 8 लोगों को ले जा रहा था। जैसे ही तेजापुर मोड़ आया और वह तेजापुर की तरफ मुड़ा की आजमगढ़ की तरफ से दिल्ली जाने वाली रोडवेज में अनियंत्रित होकर लापरवाही पूर्वक चलाते हुए टैंपू को पीछे से टक्कर मार दी और रोडवेज चालक बस लेकर फरार हो गया जिसमें ड्राइवर मनीराम पुत्र राजदेव उम्र 40 वर्ष अनामिका पुत्री विनोद उम्र 9 वर्ष बेला पत्नी डेबई उम्र 45 वर्ष सुरेश पुत्र राम नयन उम्र 26 वर्ष संतोष पुत्र रामकरण उम्र 22 वर्ष रंजीत निषाद पुत्र दयाराम उम्र 35 वर्ष श्री पति पत्नी राम रूम उम्र 55 वर्ष प्रेमा पत्नी संतोष उम्र 40 वर्ष घायल हो गए। मौके पर पीआरबी 1055 के हेड कांस्टेबल खुर्शीद अहमद ने घायलों को अपनी गाड़ी में बैठाकर 100सैया जिला संयुक्त अस्पताल एवं समुदाय स्वास्थ्य केंद्र अतरौलिया ले जाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है डॉक्टरों द्वारा रंजीत निषाद पुत्र दयाराम उम्र 35 वर्ष की हालत को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया गया। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के जमीन हरखोरी निवासी युवती उम्र लगभग 18 साल गुरुवार को दोपहर लगभग 03 बजे आजमगढ दोहरीघाट मार्ग पर गांव के सामने सड़क किनारे जीयनपुर जाने के लिए सवारी का इन्तजार कर रही थी कि तभी जीयनपुर की तरफ से आरही सफेद स्कार्पियो सवारों ने उसे उठाने का प्रयास किया पर उसका हाथ छूट गया और गाड़ी से टकराकर बुरी तरह से घायल हो गयी। जिसे लाटघाट बाजार में प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ इलाज चल रहा है। जबकि प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि स्कार्पियो में तीन लड़के बैठे थे जो लड़की को उठाने का प्रयास किये पर वह चोटिल हो गयी और स्कार्पियो सवार तेज रफ्तार में लाटघाट की तरफ भाग लिए। अबतक पुलिस को तहरीर नही दी गयी। दिन दहाड़े इस तरह से लड़की के अपहरण के प्रयास से लोग काफी दहशत में है।
रिपोर्ट:-राकेश वर्मा आज़मगढ़