आज़मगढ़- जनपद पहुंचे उप्र के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि क़ानून व्यवस्था प्रदेश में दुरुस्त है। अपराधी भयभीत हैं। इधर कुछ दुखदायी घटना हुई है लेकिन उसमें दोषियों को पकड़ा गया है। कठोर से कठोर सजा दिलाने की दृष्टी से पुलिस काम कर रही है। पहले भी करती रही है। सोशल मीडिया पर टिप्पणी के बाद पत्रकार की गिरफ्तारी प्रकरण पर केशव मौर्या ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन किया है। वहीं पत्रकारों को बिना भयभीत हुई काम करना चाहिए वहीं यह भी कहा कि पत्रकारिता धर्म का पालन भी करना चाहिए। वहीं गौशाला के मुद्दे पर कहा कि सरकार यह व्यवस्था कर रही है कि किसानों की फसल भी नष्ट न हो और निराश्रित पशुधन के जीवन की रक्षा हो। केशव मौर्या ने आज़मगढ़ के कलेक्ट्रेट में जिला योज़ना समिति की बैठक की अध्यक्षता की। इस दौरान आजमगढ़ के विकास को लेकर 61 हज़ार 54 लाख का बजट पारित किया गया। कुछ दिनों पूर्व आजमगढ़ आये सपा मुखिया अखिलेश यादव सवाल खड़ा कर चुके हैं कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे 20 अगस्त 2020 तक नहीं बन पायेगा वहीं सीएम केशव मौर्या ने भी जवाब दिया कहा कि दावा करने वाले गए और काम करने वाले आ गए हैं। दावा करने वाले अगले 50 वर्ष तक नहीं आयेंगे।
रिपोर्ट:-राकेश वर्मा आजमगढ़