सीतापुर- विकासखंड रेउसा की ग्राम पंचायत बसंतपुर में किसान पाठशाला का आयोजन किया गया जिसमें जिला कृषि अधिकारी द्वारा विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया|
किसान पाठशाला की अध्यक्षता ग्राम प्रधान उत्कर्ष अवस्थी ने की| किसान पाठशाला को संबोधित करते हुए विधायक ज्ञान तिवारी ने कहा कि सरकार की मंशा किसानों की आय दोगुनी करने की है और उसी के संदर्भ में ऐसी किसान पाठशाला ओं का आयोजन न्याय पंचायत स्तर पर किया जा रहा है उन्होंने कहा कि गरीब से गरीब किसान भी सरकारी योजनाओं से वंचित नहीं रहना चाहिए| जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही कृषि यंत्रों तथा बीज पर दी जा रही अनुदान सेवाओं का लाभ सभी किसानों को उठाना चाहिए उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि यदि कि यदि किसी प्रकार की समस्या किसी भी किसान के सामने आती है तो वह उनसे सीधे संपर्क कर अपनी समस्या का समाधान कराएं |
कृषि वैज्ञानिक डॉ दयाशंकर श्रीवास्तव ने विस्तार से खेती में प्रयोग की जाने वाली खाद व बीज के बारे में बताया उन्होंने कहा कि आज के इस वैज्ञानिक युग में किसान का जागरूक होना बहुत जरूरी है क्योंकि वैज्ञानिक तरीके से की गई खेती ही किसान की आय बढ़ा सकती है|
ग्राम प्रधान उत्कर्ष अवस्थी ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि यह एक सकारात्मक पहल है जो निश्चित तौर पर किसानों के लिए उपयोगी साबित होगी | किसान पाठशाला में मुख्य रूप से सेवता विधायक ज्ञान तिवारी , जिला कृषि अधिकारी अखिलानंद पांडे , कृषि वैज्ञानिक डॉ दयाशंकर श्रीवास्तव , संभ्रान्त किसान डॉ विजय नाथ अवस्थी विधायक प्रतिनिधि ओम प्रकाश मिश्रा प्रधान उत्कर्ष अवस्थी ,रंजन मिश्र ,उद्यान निरीक्षक राजीव गुप्ता ,तकनीकी सहायक आनंद कुमार व रंजीत यादव ,सुनील कुमार ,महाराज कुमार, राहुल वर्मा सहित सैकड़ों किसान उपस्थित रहे|
रामकिशोर अवस्थी
सीतापुर ब्यरो