बरेली/फतेहगंज पश्चिमी-पूर्वोत्तर रेलवे उपयोगकर्ता परामर्श दात्री समिति सदस्य अजय सक्सेना ने शुक्रवार को डीआरएम कार्यलय में हुई मीटिंग में अपनी बात रखते हुए इन्होंने कहा कि पूर्वोतर रेलवे के जो अनमैंड क्रॉसिंग रेलवे क्रॉसिंग है उनको बंद कर दिया है जिससे कि आसपास के जो गांव के लोगों को निकलने आने जाने में बड़ी दिक्कतें होती थी इसके लिए पूर्वोत्तर रेलवे ने क्रॉसिंग के साथ एक सर्विस रोड बनाई है जो रोड बहुत जल्दी डैमेज हो गई है इसकी वजह से भी दिक्कत होती है यह मुद्दा उठाया गया इसको जल्दी से जल्दी सही कराया जाए और दूसरी खेती के काम के लिए किसानों को और गांव वालों को अंडरपास की जरूरत है इस तरीके के रेलवे क्रॉसिंग पर अंडरपास की व्यवस्था की जायें ताकि लोगों को दिक़्क़त का सामना ना करना पड़े।
– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट