आजमगढ़- विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण के लिये विषेश कार्य कर रहे डा0 अजीत पाण्डेय को नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिये अजीत का यह अनोख पहल जहां लोगों को जागरूक करता हैं वहीं यह भी संदेश देता है कि हर व्यक्ति को अपने जीवन कम से कम एक पेड़ जरूर लगाना चाहिये।पर्यावरण संरक्षण हम सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि यह अभियान जिले स्तर पर ही नहीं बल्कि देश के विभिन्न राज्यों में जाकर लोगों को एक पौधा भेंट कर जागरूक कर आजमगढ़ का नाम रोशन करते हैं। इसीक्रम में पालिकाध्यक्ष जी के आवास पर अजीत पाण्डेय को अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रणीत श्रीवासतव नही ने अजीत पाण्डेय को शुभकामना देते हुये कहा श्री पाण्डेय द्वारा पर्यावरण संरक्षण पर किया गया कार्य बहुत ही सराहनीय हैं। पर्यावरण सुरक्षित रहेंगे तो हमारा भविष्य सुरक्षित रहेगा । श्री पाण्डेय की इस पहल से सभी को जागरूक होकर अपने जीवन में कम से कम एक पौधा जरूर लगाना चाहिये। इस अवसर पर श्री पाण्डेय ने कहाकि सभी को अपने शुभ अवसरों पर एक पौधा अवश्य लगाये। पालिकाध्यक्ष द्वारा मुझे जो सम्मान मिला इसके लिये मैं पालिकाध्यक्ष श्रीमती शीला श्रीवास्तव जी का दिल से आभारी हूं। इस अवसर पर राजेन्द्र पाल सिंह, दीपक सिंह, भोला तिवारी, नवीन श्रीवास्तव, सदरूद्दीन खां पूर्व प्रधान, सुफियान, मनोज सिंह, आनन्द सिंह, अभिषेक सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट :-राकेश वर्मा आजमगढ़