आजमगढ़- बिंद्रा बाजार स्थित अंबिका सेवा संस्थान के नेतृत्व में आज राम जानकी धर्मशाला पर रमजान के इस पवित्र महीने में संस्था द्वारा रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के सैकड़ों लोग मौजूद रहे, संस्था द्वारा पहली बार इस तरह का कार्यक्रम आयोजन किया गया। वहीं इस रोजा इफ्तार पार्टी में आए लोगों ने जहाँ संस्था के सदस्यों की सराहना किया वहीं आपसी भाईचारा प्रेम को बढ़ाने के लिए किए गए इस कार्यक्रम की और कार्यक्रम के आयोजकों का स्वागत किया। संस्था के सदस्य सुबह से ही रोजेदारों के रोजा खोलने के लिए अनेक तरह की फल शरबत मिठाई और नमकीन की व्यवस्था करने में लगे रहे। कार्यक्रम में उपस्थित ग्राम प्रधान शिवराजपुर शकील अहमद ने बताया कि संस्था का यह कार्यक्रम काफी सराहनीय है। इसी क्रम में उपस्थित सैकड़ों रोजेदारों ने इस तरह के आयोजन की चर्चा भी की। इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष रूप नारायण उपाध्याय, राधेश्याम सेठ, मुन्ना शर्मा, शिव प्रकाश उर्फ मुरहा, दिनेश प्रजापति, शैलेंद्र मोदनवाल, अंकित, आकाश, अंकुर, योगेश्वर, गणेश प्रजापति, रविंद्र बहादुर, आलोक रावत ,गोलू शर्मा, मुकेश सेठ ,पवन अस्थाना, पवन शर्मा ,संतोष शर्मा ,अरुण सेठ, आजाद सिंह तथा मोहम्मद फरहान, आफताब आलम, परवेज, पूर्व प्रधान गुफरान अहमद, प्रधान सफदर, अबरार अहमद, मो एहिया मीजान, मो अबुद्लाह, मोहम्मद अली असहद, औरंगजेब मोहम्मद, बाबू असलम, मोहम्मद जहाज, मोहम्मद अब्दुल्ला, जमालुद्दीन ,रहीम इमरान अहमद, मुफीद समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे। इस अवसर पर संस्था के कार्यवाहक व्यवस्थापक अभिषेक उपाध्याय ने आए हुए सभी रोजेदारों का स्वागत किया।
रिपोर्ट:-राकेश वर्मा आजमगढ़