चन्दौली- सैयदराजा थाना क्षेत्र से पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के निर्देश पे चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना प्रभारी सैयदराजा द्वारा तस्करी पे अंकुश लगाने के लिये चेकिंग कर रहे थे कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक ब्यक्ति पिकअप से अवैध शराब लेकर बिहार की तरफ जा रहा है इसी सूचना पर थाना प्रभारी सैयदराजा अपने पुलिस फोर्स के साथ बगही गांव के पास NH2 पे उक्त वाहन का इंतजार करने लगे तभी एक पिकअप जिसका नंबर UP65 CT 4738 दिखाई दी पुलिस द्वारा रोककर तलासी ली गई उसमे 125 अवैध शराब पेटी कुल 6000 सीसी मिली जिसे पुलिस द्वारा थाने लाकर अभियुक्त से पूछ ताछ की गई तो उसने बताया उक्त शराब को वह मड़ौली थाना मडुआडीह से जनपद वाराणसी से बिहार बेचने ले जा रहा था इसी पर थाना प्रभारी सैयदराजा द्वारा मुक्तदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की गई।
रंधा सिंह चन्दौली