जहरीली शराब से हुई मौतों से जागा प्रशासन:शराब की सरकारी दुकानों पर चलाया गया चैकिंग अभियान

शाहजहांपुर – यूपी के बाराबंकी में जहरीली शराब पीने से हुई 2 दर्जन से भी ज्यादा लोगो की मौत के बाद प्रदेश में हड़कंप मच गया है। जिसके बाद प्रदेश सरकार ने सभी जिलाधिकारियों को जिले में बिक रही अवैध और जहरीली शराब पर शिकंजा कसने के आदेश दिये है। इसी के चलते आज शाहजहाँपुर में शराब की सरकारी दुकानों पर चेकिंग अभियान चलाया गया। यहां पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने कई दुकानों पर छापेमारी की। दरअसल बाराबंकी में हुई हृदय विदारक घटना के बाद सरकार द्वारा प्रदेश भर में अलर्ट जारी किया गया है। जिसके चलते शाहजहाँपुर में सरकारी शराब की दुकान पर असली बोतलों में मिलावटी शराब की ब्रिकी तथा ओवर रेट वसूलनें की समस्या को लेकर छापेमारी की गई। आबकारी विभाग और पुलिस की टीम ने सरकारी शराब की दुकानों पर छापा मारा। अधिकारियों ने स्टोक चैक किया। साथ ही शराब की ब्रांड और उसके रेट की जांच की। साथ ही दुकान के बाहर लगी रेट लिस्ट को चेक किया। ‌इससे शराब के ठेके संचालकों में भी हड़कंप मच गया। और ठेकों पर शराब पीने वालों में भी भगदड़ मच गई। फिलहाल अधिकारियों का कहना है शराब की दुकानों पर उनकी ये छापेमारी लगातार जारी रहेगी

अंकित कुमार शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *