चंदौली (धीना)-थाना क्षेत्र के कमालपुर बाया धीना अमडा मार्ग पर डिग्घी गांव के सामने गुरुवार की अपराहन अटौली गांव निवासी अमरजीत बिंद पिकअप वाहन संख्या UP 67 T 6719 पर चावल लादकर रामगढ़ बिहार जा रहा था वह जैसे ही डिग्घी गांव के समीप पहुुँचा तभी तेज गति होने के कारण वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई जिसमें चालाक दब गया जब की खलासी प्रकाश बिन्द उसमे बच गया वह वाहन से बाहर निकलकर शोरमचाने लगा आवाज सुनकर पास पड़ोस के खेतों में काम करने वाले ग्रामीणों ने घटना स्थल पर पहुंचकर वाहन में फसे चालक को बाहर निकाला वही पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुुँची पुलिस ने मृतक चालक अमरजीत बिंद के शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया । घटना की सूचना पाकर अमरजीत के गांव अटौली में मातम छा गया वही उसके परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया ग्रामीणों का कहना है अमरजीत वाहन चला करे अपने परिवार का जीविकोपार्जन करता था उसकी मौत से उसके परिवार के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट गया उसके बच्चे अनाथ हो गए।
-सुनील विश्राम