दो कार एवं 13 पेटी अवैध शराब सहित 5 शराब माफिया गिरफ्तार

देहरादून-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदया को गोपनीय सूचना प्राप्त हुई कि हरियाणा की शराब देहरादून के पछवादून में भारी मात्रा में सप्लाई होने वाली है। इस सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुलिस अधीक्षक देहात महोदय एवम छेत्रधिकारी विकासनगर महोदय के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष सहसपुर के नेतृत्व में नारकोटिक सेल के साथ संयुक्त टीम का गठन कर उक्त को पकड़ने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। जिनके अनुपालन में उक्त टीम द्वारा अपना मुखबिर तंत्र सक्रिय कर और जानकारियां एकत्रित कर दिनाँक 28 मार्च 18 को सहसपुर में चेकिंग अभियान चलाया गया जिसके फलस्वरूप 02 कारो में 05 अभियुक्तों को अवैध शराब सहित अन्तर्गत धारा 60/72 आबकारी अधिनियम में गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई।
अभियुक्तों द्वारा गहन पूछताछ पर बताया कि ये लोग संयुक्त रूप से हरियाणा/चंडीगढ़/हिमांचल प्रदेश आदि से सस्ती शराब को उत्तराखंड के देहरादुन एवम अन्य पहाड़ी छेत्र में मोटे दाम पर सप्लाई करते है। उक्त बरामद शराब को पछवादून में सप्लाई करने की बात स्वीकार की गई है। दोनों कारो को अवैध परिवहन किये जाने एवम कोई कागजात प्रस्तुत न करने के कारण सीज किया गया।
-देहरादून से दीपक कश्यप की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *