बिहार/मझौलिया- शनिवार के दिन रैम्बो इंटरनेशनल एकेडमी मझौलिया में एक दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए योग प्रचारक अनिल कुमार ने बताया कि योग चित्त को निर्मल करने की आध्यात्मिक विद्या है। इससे आंतरिक और बाहरी आरोग्य प्राप्त होती है। यह सौ फ़ीसदी चिकित्सा विज्ञान है। मानव को जीवन जीने की कला तथा शिविर तक पहुंचने की योग्य अमृत विधि है । वह नियमित अनुलोम विलोम, प्राणायाम, सूर्य नमस्कार आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। वही रेनबो इंटरनेशनल एकेडमी के निदेशक धनंजय कुमार पांडे ने बताया कि शरीर को स्वस्थ रखने का योग सर्वोत्तम साधन है। नियमित दिन आचार्य और योग अभ्यास से शरीर स्वास्थ्य रहता है। सर्वे भवंतु सुखिनः सर्वे संतु निरामया। कपालभाती से पेट संबंधी बीमारियों से छुटकारा मिलती है। और फेफड़ों की क्षमता बढ़ती है ।तथा पाचन क्रिया स्वस्थ रहती है। और टीवी कैंसर जैसे रोगों को भी प्राणायाम से ठीक किया जा सकता है। इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक हिमांशु राज ,ध्रुव नारायण, मनोज कुमार, ऋषि कुमार ,वीरेंद्र कुमार ,शहजाद आलम, हिमांशु झा शिक्षिका पल्लवी कुमारी, अर्चना कुमारी आदि उपस्थित रही।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट