हरदोई – मामला उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के प्रताप नगर चौराहा का है जहाँ पर पटाखा फैक्ट्री में आज अचानक एक जबरजस्त विस्फोट हो गया। जिसके कारण फैक्ट्री की दीवार व मकान ढह गया। और मौके पर ही फैक्ट्री में काम कर रही लड़की अस्मा पुत्री नूरमोहम्मद की मौत हो गई। इसी के साथ पड़ोस के दुकानदार प्यारे लाल पुत्र भैया लाल, अवधेश शुक्ला के मकान के अंदर विस्फोट दौरान ढहे मलवे के नीचे दब गए। जिन्हे काफी मशक्कत के बाद मलवे से निकला गया। फैक्ट्री की दीवार ढहने के कारण गिरे मलवे से कई लोग घायल हुए।
बताते चले कि बेनीगंज थाना के अंतर्गत प्रताप नगर में नूर मोहम्मद पुत्र शौकत अली मनिहार के मकान में पटाखा बनाने व बेचने का कारोबार करते थे शुक्रवार को दोपहर 12 बजे पटाखा बनाते समय अचानक आग लग गई। आग लगने से तेज धमाके के साथ विस्फोट शुरू हो गए और इसी विस्फोट के दौरान फैक्ट्री की दीवार व मकान ढह गया। जिसके कारण आस-पास अफरातफरी का माहौल बन गया। आसपास के दुकानदार भागने लगे। यह धमाका लगभग 100 मीटर तक सुनाई दिया हालाकि पुलिस बल के साथ साथ एसडीएम संडीला मौके पर पहुंचे और क्या कारण रहा जिसके लिए उन्होंने जांच के आदेश भी दे दिए लेकिन बड़ा सवाल यह है कि बिना लाइसेंस के पटाखा फैक्ट्री कैसे चल रही थी।
– आशीष सिंह,हरदोई उत्तर प्रदेश