चन्दौली- वोटिंग के गिनती होते ही जैसे ही कभी बीजेपी आगे कभी गठबंधन आगे होते हुए आखिर में भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष व चन्दौली लोकसभा चन्दौली सांसद जीत के बाद गठबंधन पर कसे तंज कसते हुए बोले गलत नियत पर गठबंधन था,एक तपस्वी प्रधानमंत्री को हटाने के लिये गठबंधन बनाये गए है चुनाव जितने के बाद अपने संसदीय क्षेत्र में विकास कार्य करना व चन्दौली को सर्वोच्य ऊँचाई पर ले जाना मेरी पहली प्राथमिकता है।
पिछले बार के अपेक्षा कुछ अंक प्राप्त करने में सफल रही,मायावती लेकिन इस बार फिर से मोदी जी सरकार बनेगी।मायवती अखिलेश को आखिर में बबुआ बना ही दी आज बंद कमरे में अखिलेश के पिता अखिलेश की लगा रहे होंगे क्लास थोड़ी सी रणनीति पर कार्य किये होते तो सोनिया की भी मैदान साफ हो जाती आज पंजाब छोड़ कांग्रेस कही नही रह गयी है।
भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष व चन्दौली सांसद डॉ महेंद्र नाथ पाडेण्य को कुल 508113 वोट व सपा-बसपा गठबंधन प्रत्याशी डॉ संजय सिंह चौहान को 494689 वोट मिले है।
भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष व चन्दौली सांसद डॉ महेंद्र नाथ पाडेण्य ने अपने निकटतम प्रत्याशी डॉ संजय सिंह चौहान से 13424 वोट से जीते वही चन्दौली की जनता बोल रही है फिर एक बार मोदी सरकार नारे लगाते हुए जस्न मना रही है ।
रंधा सिंह चन्दौली