बरेली- फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के गांव रहपुरा जागीर के पास जंगल मे सूचना मिली कार व मोटरसाइकिल से रहेपुरा जंगल में गोवंश पशु को काटकर गाड़ियों में लाद कर ले जाने की फिराक में है। अगर आप जल्दी आ जाए तो पकड़े जा सकते हैं। सूचना के आधार पर पुलिस बताए स्थान पर पहुंच कर इंतजार करने लगी। तभी रहेपुरा जंगल से चकरोड से दो कार व तीन मोटरसाइकिल आती हुई दिखाई दी। पुलिस ने आबाज देकर उन्हें रोकना चाहा तभी आगे चलती मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति ने पुलिस पर फायर कर दिया लेकिन किसी पुलिस वाले को फायर लगा नही। पुलिस ने अपने सुरक्षा करते हुए भी फायर किया । पुलिस की फायर चलते ही गो तस्कर गौंतारा गांब की ओर तस्कर भागने लगे। पुलिस ने अपनी जीप से पीछा करना शुरु कर दिया तो यह देख।तस्कर गौतारा के पास कार रोक कर तस्कर खेतों में भागने लगा। पुलिस ने खेतों में दौड़कर एक को पकड़ लिया । बाकी तस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए।पूछताछ में पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम साबित पुत्र मकबूल निवासी अम्बरपुर थाना भोजीपुरा बताया। तलाशी लेने पर उसके पास से एक तमंचा 315 बोर एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ ।पूछताछ में उसने बताया कि हम कुल लोग कुल 9 साथ थे। जिनके छोटा, जीशान, नईम, अक्लीम, कलुआ, अनीश, निवासी भूड़ा व शराफत ,नन्हे निवासी अम्बरपुर थाना भोजीपुरा के है। हम लोग रहपुरा व गौंतरा के जंगलों में मोटरसाइकिल व कारों से आते है और जहां भी गोवंश पशु मिल जाते हैं। वहीं पर उनको काट देते हैं ।और उनका खाल निकालकर गोस्ट को गाड़ियों में लाद कर ले जाते है। और गांव गांव जाकर बेचते है। हमारी टीम का मुखिया जीशान है।जिसके साथ हम लबमे समय से काम कर रहे हैं।आज पुलिस हमारे रास्ते में आ गये इस वजह से हमने डर कर फायर कर दिया। और भागने लगे। लेकिन हमारे साथी गाड़ी और हमे छोड़कर भाग गए।हम भी वहां से गाड़ी छोंड़कर भागने लगे तो रास्ते में में दौड़कर आपने पकड़ लिया।तलासी में पुलिस ने कार में से तीन जानवरों का करीब 3 कुंतल गोमांस कार की डिग्गी से बरामद किया। थाना प्रभारी राजकुमार तिवारी ने बताता की गो तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग की थी पुलिस ने साबधानी बरतते हुए एक तस्कर को पकड़ लिया।सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।बाकी तस्कर भागने में सफल रहे।उनके खिलाफ टीम गठित कर दी है जल्द ही उन्हें भी पकड़ कर जेल भेज दिया जायेगा।पकड़ने बालों की टीम में एस एस आई शुजाउर रहीम एस आई संजय सिंह एस आई संजीव सिंह कांस्टेबल दिनेश गौड़,अंकित यादव,मुकेश सिंह, ।
– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट