आज़मगढ़- 2019 का लोकसभा चुनाव आजमगढ़ से लड़ रहे भाजपा प्रत्याशी भोजपुरी सुपर स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ ने कहा कि आज तक हम और हमारे बड़े भैया अखिलेश भैया प्रचार कर रहे थे लेकिन कल जो भी आजमगढ़ की जनता जनमत देगी उसके स्वागत को हम तैयार हैं। सपा बसपा गठबंधन पर निशाना साधते हुए भोजपुरी कलाकार दिनेश लाल यादव निरहुआ ने कहा कि इस गठबंधन से सबसे ज्यादा नुकसान बड़े भैया अखिलेश का हुआ है। गठबंधन कर उन्होंने अपनी राजनीति खत्म कर ली जिस तरह से विपक्ष लगातार ईवीएम पर निशाना साधा है इससे विपक्ष की हताशा और निराशा साफ झलक रही है। सपा बसपा का गठबंधन प्रदेश और देश की जनता जान चुकी है कि देश के विकास को कमजोर करने के लिए या गठबंधन किया गया है। निश्चित रूप से जिस तरह से जनादेश आ रहे हैं उससे 2019 के लोकसभा चुनाव में एक बार फिर से केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनने जा रही है। सपा बसपा के गठबंधन के लोग मतगणना से पहले ही अपने हार मान ली। इस अवसर पर एक गाना गाते हुए कहा कि कोई भी मोदी कहाने वाला नहीं, पार्क में बैठे आतंकियों को कोई मार गिराने वाला नहीं।
रिपोर्ट:-राकेश वर्मा आजमगढ़