तीन शातिर हत्यारे एवं रंगदारी मांगने वाले को 02 कट्टा एवं 01 पिस्टल व कारतूस सहित किया गिरफ्तार

वाराणसी- आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वाराणसी द्वारा प्रेस वार्ता में बताया कि चुनाव के दौरान दिनांक 10 मई की शाम को हिन्दू पी0जी0 कालेज के प्राचार्य श्री देवेन्द्र नाथ सिंह के फोन पर 24 लाख रूपया 24 घण्टे में नही देने पर पूरे परिवार को समाप्त कर देने की धमकी दी गई जिसके संबध में थाना लंका पर मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई। मामला बहुत गंभीर एवं चर्चित होने के कारण पुलिस अधीक्षक नगर श्री दिनेश सिंह के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी भेलूपुर श्री अनिल कुमार व प्रभारी निरीक्षक लंका भारत भूषण तिवारी चौकी इंचार्ज चितईपुर प्रकाश सिंह चौकी प्रभारी नगवा धनश्याम शुक्ला व उ0नि0 अश्वनी राय के टीम को पर्दाफाश के लिए लगाया गया। टीम के सदस्यों के लगातार प्रयास एवं सर्विलांस की मदद से इस घटना का अनावरण हो सका। जिस मोबाइल से धमकी दी गई वह मोबाइल जमानिया में प्रयोग हुआ उसके डिटेल से पता चला कि वह मोबाइल वेद प्रकाश यादव की है, उससे पूछताछ से ज्ञात हुआ कि 09 मई की शाम उसका मोबाइल चोरी हो गया था जिसके संबध में आस पास एंव उस लाज में रहने वाले लड़को से पूछताछ से एक संदिग्ध विशाल सिंह उर्फ रिशू सिंह के बारे में बताया गया कि 09 मई की रात में विशाल सिंह, वेद प्रकाश यादव के कमरे पर अपने मामा के लड़के अमन सिंह से मिलने आया था तब विशाल सिंह का बारिकी से अध्ययन करने पर पता चला कि उसका संबध दिलीप सिंह उर्प टिंकू सिंह (जो करणी का महासचिव) है तथा हिंदू पी0जी0 कालेज जमनिया में 2017 का छात्र संध का चुनाव लड़ चुका था एवं 2018 में विकाश राय को चुनाव लड़ा चुका था एवं दोनो बार हिन्दू पी0जी कालेज जमनिया के प्राचार्य देवेन्द्र नाथ सिंह ने इसके विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया था। इसी बात से नाराज होकर दिलीप सिंह उर्फ टिकू सिंह ने अपने दोस्त कृष्णानन्द सिंह उर्फ बिट्टू सिंह निवासी बरूई थाना जमनिया तथा विशाल सिंह उर्फ रिशू सिंह के साथ मिल कर 25 अप्रैल 1019 को थाना कंदवा क्षेत्र में देवेन्द्र नाथ सिंह की गाड़ी पर पीछे से पिस्टल से 3 बार फायर किया जिसमें देवेन्द्र नाथ सिंह बाल बाल बच गए। फिर 10 मई को उनसे रंगदारी मांगी गई। इसी दौरान 13 मई को दिलीप सिंह उर्फ टिंकू सिंह ने अपने दोस्त विशाल सिंह उर्फ टिशू के साथ मिलकर थाना कदंवा क्षेत्र में ग्राम सुधना से रामपुर के रास्ते में शमशेर अंसारी की गोली मार कर हत्या कर दी। शमशेर अंसारी निवासी रामपुर थाना कंदवा चंदौली झाड़ फूक का काम करता था वो दिलीप सिंह टिकू के प्रेमिका जया सिंह के घर आता जाता था एवं दिलीप सिंह को जया सिंह से मिलना जुलना उसे (शमशेर को) पंसद नही था जिसके कारण दिलीप को रास्ते से हटाना चाहता था इस बात की भनक दिलीप को लग गई और उसने शमशेर अंसारी की हत्या कर दी। उपरोक्त प्रिसिपल पर जानलेवा हमला एवं शमशेर खां की हत्या का मुकदमा थाना कंदवा में दर्ज है। जिसके सम्बंधित आज मुखबीर की सूचना पर सामने घाट क्रूजर स्टैण्ड से गिरफ्तार कर लिए गये जो सामनेघाट पर पुनः प्राचार्य देवेन्द्र नाथ सिह के तलाश में जा रहे थे इनके पास से 2 कट्टा व एक हत्या में प्रयुक्त पिस्टल बरामद की गयी।
अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मेंप्रभारी निरीक्षक लंका श्री भारत भूषण तिवारी, उ0नि0 घनश्याम शुक्ला, उ0नि0 श्री प्रकाश सिंह, उ0नि0 अश्वनी राय, हे0का0 अतुल सिंह, का0 विनायक त्रिपाठी, का0 विजय कृष्ण सिंह, का0 आशीष मिश्रा, व का0 विनय कुमार यादव शामिल थे।

रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय नेशनल हेड(AV News)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *