बरेली/ फतेहगंज पश्चिमी – कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय भारत की बेटी समान और सुरक्षित विषय पर रैली निकाली गई।
रैली में मीनाक्षी त्रिपाठी(हेड) ने उक्त विचार स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत निकाली गयी रैली को झंडी दिखाने से पहले बताया कि सभी बच्चो को शिक्षा मिले इसके लिए सरकार ने प्राथमिक विद्यालयो व कस्तूरबा गांधी विद्यालय में सभी तरह की सुविधा दे रखी है। बच्चो को भोजन, फल, किताब-कापी, ड्रेस आदि सरकार दे रही है। अच्छे शिक्षक है इसलिए सभी लोग अपने बच्चो को प्राथमिक विद्यालय में ही भेजे। । स्कूल चलो अभियान के लिए कस्तूरबा गांधी विद्यालय की बालिकाओं व टीचर्स ने रैली कस्तूरबा गांधी विद्यालय स्कूल से निकलकर ब्लाक चौराहा होते हुए लोधीनगर चौराहा व कस्बे के मैन रोड होते हुए कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय पर जाकर समाप्त हो गयी। विद्यालय में पोस्टर प्रतियोगिता भी हुई जिसमे प्रथम व द्वितीय तृतीय स्थान पर रहे बच्चो को पुरस्कृत किया गया। रैली में विद्यालय की छात्राएँ एवं स्टाफ में मीनाक्षी त्रिपाठी(हेड) सुमनलता, आकांक्षा,सीमा सिंह, विशाल मिश्रा शामिल रहे।रैली के बच्चों को कस्बे के लोगों ने जलपान कराया ।
– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट