आजमगढ़- विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 346-मुबारकपुर के मतदेय स्थल संख्या-337 प्रा0वि0 करऊत, कक्ष संख्या-1 में दिनांक 19 मई 2019 को प्रातः 7ः00 बजे से सांय 6ः00 बजे तक पुनर्मतदान/फ्रेश पोल कराया जायेगा। इस परिप्रेक्ष्य में जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार से पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया। जिसमें पीठासीन अधिकारी, प्रथम मतदान अधिकारी, द्वितीय मतदान अधिकारी तथा तृतीय मतदान अधिकारी सहित माइक्रो आब्र्जवर है। इसी के साथ ही मतदान कार्मिकों में पीठासीन अधिकारी, प्रथम मतदान अधिकारी, द्वितीय मतदान अधिकारी तथा तृतीय मतदान अधिकारी की रिर्जब में डियूटी लगायी गयी।
इस अवसर पर उन्होंने मतदान कार्मिकों को बताया कि मतदान के दिन सबसे पहले सीयू, बीयू तथा वीवीपैट को एक-दूसरे के साथ जोड़ेगे, तथा रीयल मतदान से पहले माॅक पोल कराना अनिवार्य है। माॅक पोल के दौरान कम से कम 50 वोट डाले जायेगे। माॅकपोल समाप्ति के बाद माॅकपोल प्रमाण पत्र भरकर एजेण्ट से हस्ताक्षर करायेगे। इसी के साथ ही माॅकपोल बाद वीवीपैट से पर्चीयों को निकाल कर उसे काले लिफाफा में सील करेगे। इस अवसर पर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी बृजेश चन्द श्रीवास्तव सहित सम्बन्धित राजनैतिक दलो के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट:-राकेश वर्मा आजमगढ़