चन्दौली- खबर चन्दौली जनपद से आगामी लोकसभा चुनाव 2019 को देखते हुवे कल होने वाले अंतिम चरण के मतदान के मद्देनजर पोलिंग पार्टियां रवाना अपने अपने पोलिंग बूथ जो कि चन्दौली जिले में चार विधानसभा क्षेत्रों में नियुक्त किये गए हैं जिसमे 7 हजार मतदान कर्मी व 420 बूथ, 918 मतदान केंद्र, 1533 मतदेय स्थल, पर 40 सेक्टर मजिस्ट्रेट रहेंगे तैनात रहेंगे जिले में कुल 164 संवेदनशील और 101 अति संवेदनशील मतदान केंद्र चिन्हित कर बनाये गए है
चन्दौली लोकसभा में आने वाले 5 विधानसभाओ मुगलसराय,सैयदराजा,सकलडीहा ,अजगरा एवं शिवपुर में कुल 1719383 मतदाता है जिसमे पुरुष-935486/महिला 783797 थर्ड जेंडर-100) करेंगे मताधिकार का प्रयोग।
वहा सुरक्षा के लिये कड़े इन्तजाम किये गयें है वही
नक्सल प्रभावित क्षेत्र चकिया विधानसभा लोकसभा राबर्ट्सगंज में सुबह 7 बजे से 4 बजे तक ही होगा मतदान
चन्दौली के नवीन मंडी स्थल से मतदानकर्मी ईवीएम और अन्य सामग्री लेकर रवाना किये गए है।
रंधा सिंह चन्दौली