सहारनपुर/नागल- गुरुवार को आशा कार्यकत्रियों नें डेंगू मलेरिया बुखार से बचाव को कस्बे में जन जागरूकता रैली निकाली तथा लोगों को जागरूक किया।
रैली का शुभारंभ चिकित्सा अधीक्षक डॉ विकास पाल व स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी सूरज सिंह ने संयुक्त रूप से झंडी दिखाकर किया, रैली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से शुरू होकर जीटी रोड, बस स्टैंड, मेन बाजार, शिव चौक व ब्लाक चौराहा होते हुए वापस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नागल पर जाकर संपन्न हुई।
इससे पूर्व स्वास्थ्य कर्मियों को संबोधित करते हुए चिकित्सा अधीक्षक डॉ विकास पाल ने कहा कि जिस जगह पानी जमा होगा वहां मच्छरों का लार्वा उत्पन्न होगा समस्त आशाएं अपने क्षेत्र में जनमानस को जागरूक करेंगी कि घरों में कूलर, पुराने टायर व छतों पर रखे बर्तन या ऐसा सामान जिसमें पानी एकत्र हो सकें वहां पानी एकत्र न हो जिससे डेंगू व मलेरिया का लार्वा उत्पन्न नहीं होगा।
उन्होंने बताया कि 17 मई को हाइपरटेंशन विषय पर नागल क्षेत्र के समस्त स्वास्थ्य उपकेंद्र पर स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएंगे जहां हाइपरटेंशन (तनाव) की जांच एवं तनाव के विषय में लोगों को जागरूक किया जाएगा, उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में तनाव एक ऐसा विषय है जो बहुत सी जानलेवा बीमारियों का मुख्य कारण बनता है शुगर, उच्च रक्तचाप व हृदयघात जैसी मुख्य बीमारियां तनाव से ही उत्पन्न होती हैं।
इस अवसर पर सतेन्द्र वैदिक, सुनील चौधरी,आरस सेंगर, कमल सिंह राणा, निर्भय जैन, जितेंद्र शर्मा, सुरेंद्र धीमान, मंसूर अहमद, मनीष, सोनू, हृदेश व समस्त आशा कार्यकत्रियां मौजूद रहे।
– सुनील चौधरी सहारनपुर