आजमगढ़- लोकसभा चुनाव ड्यूटी में लगे सेंट जेवियर्स स्कूल सम्मोपुर प्रांगण में आए हुए अर्धसैनिक बलों की आरती उतारी गई और माथे पर तिलक लगाकर छात्राओं ने विदाई दी। बच्चों के इस कार्यक्रम से अर्धसैनिक बल के लोग भी भाव-विह्वल दिखे। साथ ही अर्धसैनिक बल के मुख्य कमांडर टीके मोहंती ने इस कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा की। जवानों ने बच्चों को चाकलेट आदि खिलाकर सहानुभूति व्यक्त की। प्रधानाचार्य ने अपने देश
के वीर जवानों को स्मृति चिह्न के रूप में गणेश जी की प्रतिमा भेंट की। कार्यक्रम की अगली श्रृंखला में विश्व मातृ दिवस का भव्य आयोजन किया गया। छात्र-छात्राओं की माताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान भाषण, एकांकी एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से माता की उदारता, समाज निर्माण में माताओं का योगदान आदि के महत्व को प्रदर्शित किया गया। आई हुई माताओं में से कुछ लोगों ने बच्चों को अपने सुविचारों से भी अवगत कराया। विद्यालय प्रबंध निदेशक प्रशांत चंद्रा, स्थानीय प्रबंधक प्रद्युम्न जायसवाल, अनिरुद्ध जायसवाल, प्राचार्य देवेंद्र झा, भूपेंद्र शर्मा एवं समस्त शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे।
रिपोर्ट:-राकेश वर्मा आजमगढ़