वाराणसी- मछली शहर संसदीय क्षेत्र के पिन्डरा विधानसभा क्षेत्र में बड़ागांव विकास खन्ड के अन्तरगत दादुपुर, महिमापुर , रसूलहां, सारीपुर ,सिसवां सहित सभी पोलिंग बूथ पर मतदाताओं में उत्सुकता दिखाई दे रही थी। सुबह से ही लम्बी कतार देखने को मिली । मतदाताओं में चुनाव प्रतिनिधि उम्मीद्वार के न आने की चर्चा जोरों पर थी फिर भी केन्द्रीय नेतृत्व के सहारे मतों का प्रयोग मतदाताओं ने किया, वहीं दूसरी तरफ पहली बार मतदान का प्रयोग करते हुए विन्ध्वासिनी मिश्र के चेहरे की मुस्कान देखने लायक थी। दिव्यांगो के मदद के लिए विजय प्रकाश तिवारी सेक्टर संयोजक दादुपुर व अधिवक्ता आशीष कुमार मिश्र सुबह से ही लगे रहे।
– आशीष कुमार मिश्र एडवोकेट हाईकोर्ट